Majhi Ladki Bahin Yojana 17th Installment Date: खुशखबरी इतने बजे जारी होगी 17वीं क़िस्त लाइव करे चेक?

Majhi Ladki Bahin Yojana 17th Installment Date: माझी लाडकी बहीण योजना 17वीं क़िस्त जारी होने से पहले सभी बहीण के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। और जल्द ही सभी बहनो के खाते में 17वीं क़िस्त की राशि जमा होने जा रहा है। माझी लाडकी बहना योजना के तहत अब तक 16 क़िस्त तक पेमेंट भेजा जा चूका है।

और 17वीं क़िस्त की राशि भेजी जानी है। जिसको लेकर सरकार के तरफ से तैयारी की जा रही है। जल्द सभी बहनो के खाते में 17वीं क़िस्त का भुगतान किया जायेगा। माझी लाड़ली बहीण योजना के तहत हर महीने 1500 रूपये भेजी जाती है। और हालही में सभी बहनो के खाते में 16वीं की राशि नवंबर महीने में भेजी जा रही है। इसके बाद 17वीं क़िस्त को राशि सभी पात्र बहीण के खाते में भेजी जाएगी।

Majhi Ladki Bahin Yojana 17th Installment Date

माझी लाडकी बहीण योजना 17वीं क़िस्त का समय आ चूका। और 17वीं क़िस्त भेजे जाने को लेकर सरकार के तरफ समीकरण बनाये जा रहे है। माना जा रहा है, माझी लाड़की बहीण योजना का पेमेंट इस महीने में ही भेजा जा सकता है। परन्तु विभाग के तरफ से जब तक पेमेंट भेजे जाने की कोई घोषणा नहीं होती है। तब तक यह कहना जल्दबाजी होगी,

माझी लाड़की बहीण योजना पेमेंट भेजे जाने के विषय में एक बड़ी अपडेट प्राप्त हो रही है। जिसे जानने के बाद लाभार्थी खुद से अनुभव लगा सकते है। माझी लाड़की बहीण 17वीं क़िस्त कब तक भेजी जाएगी जैसा की आपको पता होगा माझी लाड़की बहीण योजना का पेमेंट एक महीने देरी से भेजा जा रहा है, 16वीं क़िस्त का पेमेंट अक्टूबर महीने में भेजी जानी थी जबकि इस क़िस्त का पेमेंट नवंबर महीने में भेजी गई है। इसी प्रकार 17वीं क़िस्त के पेमेंट में भी देरी देखने को मिल रही है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 17th Installment-Highlight

Scheme Name मुख्यमंत्री – माझी लाडकी बहीण योजना
Beneficiary महाराष्ट्र बहीण
Benefit Amount 1500
16th Installment Date 04-07 November 2025
17th Installment Date December (Expected)
Payment Mode Online
Category Yojana
Official Website ladakibahin.maharashtra.gov.in

Majhi Ladki Bahin Yojana Latest Update

माझी लाड़की बहीण योजना पेमेंट भेजे जाने को लेकर काफी चर्चाये चल रही है। जिसका भुगतान मुख्यमंत्री के तरफ जल्द किया जा सकता है। माझी लाड़की बहीण योजना की 16वीं क़िस्त हालही में सभी बहनो के खाते में भेजी गई है। और जिन बहनो का भुगतान नहीं हुआ है। उन्हें इसका भुगतान अभी भी किया जा रहा है। माझी लाड़की बहीण योजना पेमेंट 16वीं क़िस्त 4 नवंबर 2025 से भेजी जा रही है। और यह राशि 10 नवंबर तक लगातार भेजी गई है। इसके बाद सभी बहीण 17वीं क़िस्त की फ़िराक में है। जिसको लेकर चर्चाये चल रही है। 17वीं क़िस्त की घोषणा होने के बाद अदिति तटकरे द्वारा ट्वीट करके एक्स के माध्यम से यह जानकारी दे दी जाएगी।

READ ALSO-

Majhi Ladki Bahin Yojana 17th Installment Date: माझी लाड़की बहीण 17वीं क़िस्त कब आएगी?

माझी लाड़की बहीण योजना 16वीं क़िस्त भेजे जाने के बाद अब सभी बहनो की नजरे 17वीं क़िस्त पर आ चुकी है। जिसका भुगतान करने पर विचार किया जा रहा है माझी लाड़की बहीण योजना 17वीं क़िस्त नवंबर महीने की क़िस्त है। लेकिन इसे दिसंबर महीने में भेजी जा सकती है। सूत्रों से अनुमान लगाया जा रहा है। माझी लाड़की बहीण 17वीं क़िस्त 10 दिसंबर 2025 तक सभी बहीण के खाते में भेजी जा सकती है। वाइड साइंस इंस्टिट्यूट की माने तो सभी बहीण को इंतजार करना चाहिए। 17वीं क़िस्त की आधिकारिक घोषणा के बाद सभी बहीण को सूचित कर दिया जायेगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana 17th Installment Date
Majhi Ladki Bahin Yojana 17th Installment Date

Majhi Ladki Bahin Yojana E-Kyc Latest Update: माझी लाड़की बहीण ई-केवाईसी की ताजा अपडेट

माझी लाड़की बहीण योजना ई केवाईसी प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। जो भी बहीण अभी तक अपना ई केवाईसी पूरा नहीं की है सबसे पहले अपने ई केवाईसी को पूरा करे। क्योकि जिन बहीण का ई केवाईसी पूरा नहीं होगा ऐसे बहीण को 17वीं क़िस्त से वंचित किया जा सकता है लाड़ली बहना योजना ई केवाईसी सभी बहीण ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकती है। ई केवाईसी करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई है। सभी बहीण बिना समय गवाए 18 नवंबर से पहले अपने ई केवाईसी को पूरा कर सकते है। अभी तक आखिरी तिथि 18 नवंबर ही निर्धारित है।

Majhi Ladki Bahin 17th Installment Payment कैसे चेक करे?

माझी लाड़की बहीण योजना 17वीं क़िस्त का पेमेंट स्टेटस ऐसे करे चेक।

  • माझी लाड़की बहीण योजना 17वीं क़िस्त पेमेंट स्टेटस देखने के लिए pfms.gov.in पर आये।
  • पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करे।
  • बैंक का नाम अकाउंट नंबर कन्फर्म अकॉउंट नंबर फील करे।
  • कैप्चा फील करे, सेंड ओटीपी पर क्लिक करे।
  • ओटीपी प्राप्त होगा जिसे फील करके सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • पेमेंट स्टेटस आ जायेगा, जिसे चेक कर सकते है।

FAQ’S Majhi Ladki Bahin Yojana 17th Installment Date

Q.1 माझी लाड़की बहीण योजना 17वीं क़िस्त कब तक आएगी ?

Ans- दिसंबर महीने में जारी होने की सम्भावना है

Q.2 माझी लड़की बहीण योजना 17th इन्सटॉलमेंट पेमेंट कैसे चेक करे।

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट pfms.nic.in पर आये।

पेमेंट चेक करने की लिंक  KNOW YOUR PAYMENT
Videscience Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

Leave a Comment

🚀 New Launched