Ctet December Notification 2025: सीटीईटी नोटिफिकेशन इस दिन, यहाँ देखे पात्रता व अन्य जानकारी ?

Ctet December Notification 2025: सीटेट नोटिफिकेशन 2025 का राह देख रहे सभी कंडीडेट का इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। और अब जल्द ही सीटेट नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने को मिल सकता है, फिर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया जायेगा, जितने भी कंडीडेट सीटेट शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन करने का इंतजार कर रहे है,

एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के मदद से कर सकेंगे, सीटेट का आखिरी नोटिफिकेशन सितम्बर 2024 में जारी किया गया था, जिसका परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की गई थी। इसके बाद से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तरफ से कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।

Ctet December Notification 2025

सीटेट जुलाई 2025 नोटिफिकेशन नहीं जारी होने के वजह से लाखो की तदार में स्टूडेंट दिसंबर नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे है, एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भारी मात्रा में सीटेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन प्राप्त होने वाले है। पिछले वर्ष की बात करे तो पेपर 1 के लिए 686197 कंडीडेट ने आवेदन किया था व पेपर 2 के लिए 1362884 छात्रों ने आवेदन किया था।

किन्तु जुलाई महीने बोर्ड के तरफ से कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया था, तो ऐसे में अनुमान है सीटेट दिसंबर नोटिफिकेशन में भारी मात्रा में आवेदन प्राप्त हो सकते है। सीटेट दिसंबर नोटिफिकेशन जारी होने से पहले हम कुछ महत्वपूर्ण आकड़ा आपके बीच में प्रस्तुत करने वाले है, जिससे आप अनुमान लगा सके, सीटीईटी दिसंबर नोटिफिकेशन कब तक आएगा, और कंडीडेट इसके लिए आवेदन कैसे कर सकेंगे।

Ctet December Notification 2025 Date-Overview

बोर्ड नाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
एग्जाम नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा
नोटिफिकेशन डेट सितम्बर 2025 (Expected)
एप्लीकेशन डेट सितम्बर 2025 (Expected)
आवेदन मोड ऑनलाइन
पेपर पेपर 1 पेपर 2
एग्जाम मोड ऑफलाइन
वेबसाइट ctet.nic.in

READ ALSO-

Ctet December Notification 2025
Ctet December Notification 2025

Ctet December Notification Release Date 2025 Kab Aayega (Expected Date)

सीटेट दिसंबर नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर जल्द रिलीज़ किया जायेगा। यह नोटिफिकेशन सितम्बर महीने में किसी भी समय जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन एक्सपर्ट का मानना है। सीटेट दिसंबर नोटिफिकेशन सितम्बर महीने में रिलीज़ किया जा सकता है। हलाकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई, एक्सपर्ट पिछले वर्ष के रुझान को देखते हुए सितम्बर महीने में नोटिफिकेशन जारी होने का अनुमान लगा रहे है। सभी कंडीडेट से अनुरोध है सीटेट दिसंबर नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करे। और ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर नजर बनाये रखे।

Ctet Exam Date 2025 (Expected Date)

सीटीईटी परीक्षा तिथि को लेकर अभी तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (Ctet) ने कोई भी सुचना जारी नहीं किया है, परन्तु सीटेट दिसंबर नोटिफिकेशन का परीक्षा हमेशा दिसंबर महीने में आयोजित किया जाता है। पिछले वर्ष सीटेट दिसंबर का परीक्षा 15 दिसंबर का कंडक्ट कराया गया था। इस प्रकार इस वर्ष भी सीटेट दिसंबर परीक्षा इन्ही तिथि के आस पास कंडक्ट कराया जा सकता है। जैसा की सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है, सीटेट दिसंबर नोटिफिकेशन का आवेदन सितम्बर महीने में शुरू हो जायेगा, आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सीटेट एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा, फिर सीटेट दिसंबर परीक्षा दिसंबर महीने के मध्य में आयोजित की जा सकती है, कंडीडेट ऑफिसियल नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करे।

Ctet December Eligibility 2025: पात्रता 

सीटेट पेपर 1 और पेपर 2 की पात्रता को निचे समझे –

  • सीटेट पेपर 1– कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनने हेतु सीटेट पेपर 1 देना होगा, जिसके लिए कंडीडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं में 50% से उत्तीर्ण होना जरुरी है, साथ में 2 ईयर डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन व चार वर्ष का बी.एल एड पास होना चाहिए, Or दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री स्पेशल एजुकेशन होना चाहिए।
  • सीटेट पेपर 2 – कक्षा 6 से 8 तक शिक्षक बनने वाले कंडीडेट पेपर 2 के लिए फॉर्म फील कर सकते है। इसके लिए कंडीडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में 45%-50% के साथ पास होना चाहिए व 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.el.ed) पास होना चाहिए, Or या फिर बीएड पास कंडीडेट सीटेट पेपर 2 के लिए पात्र है।

Ctet December 2025 Application Fees: आवेदन शुल्क 

केटेगरी  पेपर I पेपर II 
GEN 1000/-
OBC 1000/-
NCL 1000/-
SC 500/-
ST 500/-

पेपर 1 व पेपर 2 दोनों के लिए आवेदन शुल्क –

केटेगरी  पेपर I पेपर II दोनों  
GEN 1200/-
OBC 1200/
NCL 1200/-
SC 600/-
ST 600/-

Ctet Previous Year Exam Registered & Appeared & Qualified Condidate Date- पिछले वर्ष के आकड़े 

पेपर   आवेदन कंडीडेट शामिल कंडीडेट क्वालीफाई कंडीडेट 
पेपर 1 6,86,197 5,72,489 1,38,389
पेपर 2 13,62,884 11,36,087 1,39,888

Ctet December Application Form Fillup Required Document-

  • आधार कार्ड, या पैन कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज फोटो (100kb).
  • सिग्नेचर (30kb)
  • 10वीं की मार्कशीट।
  • D.el.ed/B.ed मार्कशीट।
  • यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज का पिन कोड।
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी।

Ctet December Application Process 2025: आवेदन प्रक्रिया 

आइये जानते है सीटेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन कैसे करना है –

  • आधिकारिक वेबसाइट examinationservices.nic.in पर विजिट करे।
  • यहाँ न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे।
  • टर्म कंडीशन एग्री करे, और कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा, पर्सनल डिटेल में, कंडीडेट नाम, माता पिता नाम आदि भरे।
  • कांटेक्ट डिटेल में अड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि जानकारी को फील करे।
  • परमानेंट अड्रेस भरे, यदि सामान है तो बॉक्स पर क्लिक करे। अड्रेस अपने आप फेच हो जाएगी।
  • कंडीडेट अपना पासवर्ड क्रिएट करे, इसके बाद कैप्चा भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद जो भी जानकारी भरे उसे चेक करले, फिर सबमिट और सेंड ओटीपी पर क्लिक करके।
  • रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे भरे, और सबमिट करदें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करे, पर्सनल डिटेल, एग्जामिनेशन सिटी डिटेल, क्वालिफिकेशन डिटेल, सही सही भरे।
  • फोटोग्राफ & सिग्नेचर अपलोड करे, प्रीव्यू  पर क्लिक करके जो भी डिटेल भरी है, उसका मिलान करले।
  • अंत में केटेगरी अनुसार पेमेंट पूरा करे और फाइनल सबमिट पर क्लिक करके फॉर्म का प्रिंट ले।

FAQ’S Ctet December Notification 2025

Q.1 सीटेट दिसंबर नोटिफिकेशन कब आएगा ?

Ans- सीटेट दिसंबर नोटिफिकेशन सितम्बर में आएगा।

Q.2 सीटेट दिसंबर परीक्षा कब होगा।

Ans- सीटेट दिसंबर परीक्षा दिसंबर मध्य में होगा।

Q.3 सीटेट दिसंबर एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे।

Ans- ऑफिसियल वेबसाइट examinationservices.nic.in के माध्यम से करे।

अप्लाई लिंक  examinationservices.nic.in
videscience Click Here
वेबसाइट  ctet.nic.in

Leave a Comment