Site icon videscienceinstitute.com

Neet PG 2026 Notification: इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन, ऐसे कर सकते है आवेदन , जाने सम्पूर्ण डिटेल

नीट पीजी नोटिफिकेशन 2026 जारी करने को लेकर एनबीई पूरी तरह तैयार है। अब केवल नेशनल बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन (NBE) के तरफ से ऑफिसियल नोटिफिकेशन रिलीज़ किया जाना है। इसके तुरंत बाद नीट पीजी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया जायेगा। नेशनल बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन मेडिकल साइंस (NBEMS) द्वारा हालही में नीट पीजी 2025 का रिजल्ट जारी किया गया था, और अब आंसर कीय जारी किया जाना है, यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद काउंसलिंग शुरू किया जायेगा, जिसे कम्पलीट होने में 2-3 महीने का समय लग सकता है। इसी बीच नीट पीजी 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया जाना है। जिस पर एनबीई काम करना शुरू कर दी है,

Neet PG 2026 Notification

नीट पीजी 2026 नोटिफिकेशन मार्च 2026 में जारी किया जा सकता है। इसके बाद कंडीडेट अपना एप्लीकेशन फॉर्म अप्रैल महीने से भर सकेंगे, नीट पीजी 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 17 अप्रैल से शुरू किया गया था, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मई निर्धारित की गई थी, इस आधार पर नीट पीजी 2026 का नोटिफिकेशन भी मार्च महीने में जारी हो सकता है, और एप्लीकेशन फॉर्म अप्रैल से मई माह तक भरा जायेगा। नीट पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन करने की पात्रता क्या होगी। कंडीडेट अपना एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भर सकेंगे, एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए क्या शुल्क लगेगा। आदि महत्पूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई गई है कृपया इसे ध्यान से पढ़े।

Neet PG 2026 -Overview

एग्जाम नाम Neet PG 2026
नोटिफिकेशन डेट मार्च 2026 (Expected)
रजिस्ट्रेशन डेट अप्रैल 2026 (Expected)
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन
ईयर 2026
लोकेशन पुरे भारत में
केटेगरी एग्जाम
वेबसाइट nbe.edu.in

READ ALSO-

Neet PG 2026 Notification

Neet PG 2026 Notification Kab Aayega (Notification Expected Date)

नीट पीजी 2026 नोटिफिकेशन मार्च 2026 में जारी किया जायेगा, इसके बाद आवेदन प्रक्रिया अप्रैल माह में शुरू कर दिया जायेगा। हलाकि एनबीई द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर कोई सूचना जारी नहीं हुआ है। नीट पीजी का नोटिफिकेशन प्रत्येक वर्ष मार्च महीने में जारी किया जाता है, और हर बार नीट पीजी का परीक्षा जून में आयोजित कराई जाती है। लेकिन पिछले दो वर्षो से देखा गया है। नीट पीजी के परीक्षा स्थगित होकर अगस्त महीने में आयोजित की गई है। तो ऐसे में नीट पीजी 2026 परीक्षा भी अगस्त महीने में शुरू हो सकता है। नीट पीजी 2026 नोटिफिकेशन की सभी जानकारी अभी तक टेंटेटिव है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन मार्च 2026 में देखने को मिल सकता है।

Neet PG Previous Year Important Date (पिछले वर्ष की तिथि)

नीट पीजी 2026 आवेदन करने वाले सभी कंडीडेट को एक बार वर्ष 2025 की तिथियां अवश्य चेक करनी चाहिए।

वर्ष 2025  डेट 
एप्लीकेशन फॉर्म डेट 17/04/2025
एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट 07/05/2025
पेमेंट कम्पलीट डेट 09-13 मई 2025
एग्जाम सिटी चुनने हेतु एप्लीकेशन विंडो 13-17 जून 2025
एग्जाम सिटी रिलीज़ डेट 21 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड रिलीज़ डेट 31 जुलाई 2025
एग्जाम डेट 03 अगस्त 2025

Neet PG 2026 Eligibility Criteria- (पात्रता मापदंड)

Neet PG 2026 Application Fees (एप्लीकेशन फीस)

केटेगरी  शुल्क 
सामान्य 3500/-
ओबीसी 3500/-
ईडब्लूएस 3500/-
एससी 2500/-
एसटी 2500/-
पीडब्लूडी 2500/-

कंडीडेट एप्लीकेशन फॉर्म पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व अन्य माध्यम से कर सकते है।

Neet PG 2026 Qualifying Criteria (क्वालीफाइंग मानदंड)

नीट पीजी 2026 क्वालीफाइंग करने हेतु केटेगरी वाइज परसेंटाइल तालिका में देखे –

जनरल 50th परसेंटाइल
ईडब्लूएस 50th परसेंटाइल
एससी 40th परसेंटाइल
एसटी 40th परसेंटाइल
ओबीसी 40th परसेंटाइल
यूआर 40th परसेंटाइल
पीडब्लूडी 40th परसेंटाइल

Neet PG 2026 Application Form Registration (आवेदन प्रक्रिया)

नीट पीजी 2026 के लिए आवेदन ऐसे करे –

FAQ’S Neet PG 2026 Notification

Q.1 नीट पीजी 2026 नोटिफिकेशन कब आएगा ?

Ans- मार्च 2026 में जारी हो सकता है ।

Q.1 नीट पीजी 2026 एग्जाम कब होगा ?

Ans- नीट पीजी एग्जाम अगस्त 2026 में होगा।

Q.3 नीट पीजी रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

Ans- नीट पीजी रजिस्ट्रेशन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट nbe.edu.in पर आना होगा।

अप्लाई लिंक  nbe.edu.in
videscience Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  nbe.edu.in
Exit mobile version