Site icon videscienceinstitute.com

SSC MTS Admit Card 2025: एसएससी परीक्षा इस दिन से शुरू, ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड?

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) के तरफ से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती हेतु कुल 5464 पद जारी किये गए थे, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। और अब सभी कंडीडेट परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे है। एसएससी के द्वारा एमटीएस और हवालदार परीक्षा तिथि की घोषणा पहले कर दी गई थी लेकिन यह परीक्षा उस तिथि में संभव नहीं होने के वजह से इसे पोस्टपोनड कर दिया गया है। हलाकि एसएससी एमटीएस हवालदार भर्ती परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड से जुडी अच्छी खबरे भी सामने आ रही जिसके बारे में इस लेख में जान सकते है।

SSC MTS Admit Card 2025

एसएससी एमटीएस परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा, आयोग ने भले ही परीक्षा तिथि का ऐलान नहीं किया हो किन्तु एसएससी एमटीएस परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी होने की लेटेस्ट डेट सामने आ रही है। जिन तिथि में आयोग यह परीक्षा शुरू कर सकता है। एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू की गई थी।

और इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने हेतु अंतिम तिथि 24 जुलाई रखी गई थी। हलाकि अब आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। सभी कंडीडेट का परीक्षा आयोग कराने की तैयारी में है। एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए पहले परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई थी। लेकिन आयोग ने अब इस परीक्षा तिथि को स्थगित कर दिया है। हलाकि विभाग के तरफ से एसएससी एमटीएस परीक्षा कब से शुरू होगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते है। विस्तृत जानकारी इस लेख में जाने।

SSC MTS Admit Card 2025 Date-Overview

आर्टिकल SSC MTS Admit Card 2025
वेकन्सी नाम एसएससी एमटीएस & हवालदार
टोटल पोस्ट 8021 पोस्ट
रजिस्ट्रेशन डेट 26 जून से 24 जुलाई 2025
एग्जाम डेट दिसंबर (Expected)
एडमिट कार्ड डेट दिसंबर (Expected)
डाउनलोड मोड ऑनलाइन
कैटेगरी एडमिट कार्ड
वेबसाइट ssc.gov.in

SSC MTS Exam 2025 Kab Hoga: परीक्षा की संभावित तिथि

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती हेतु कुल 8021 पद जारी किये गए थे। जिनके लिए लाखो अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, आवेदन करने के बाद आयोग के तरफ से परीक्षा तिथि जारी होने का इंतजार है। जिसे लेकर छात्रों में काफी सनमय की स्थिति बनी हुई है। सबसे पहले यह जान ले आयोग के तरफ परीक्षा तिथि की कोई भी डेट अभी तक रिलीज़ नहीं की गई है।

लेकिन एसएससी एमटीएस और हवलदार का परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की सम्भावना जताई जा रही है। किन्तु छात्रों को यह ज्ञात होना जरुरी है। परीक्षा को लेकर विभाग के तरफ से अभी तक कोई तिथि जारी नहीं हुई है। इससे पहले परीक्षा की तिथि जारी हुई थी, लेकिन उस तिथि में परीक्षा स्थगित कर दिया गया है।

READ ALSO-

Ctet December Notification 2025

Gate 2026 Registration

SSC MTS Admit Card 2025

SSC MTS Admit Card 2025 Kab Aayega: Release Date

एसएससी एमटीएस और हवालदार भर्ती परीक्षा शुरू होने की तिथि अभी तक भले ही जारी नहीं हुई हो लेकिन इतना तय माना जा रहा है। यह परीक्षा दिसंबर 2nd सप्ताह में शुरू हो सकता है। और यदि यह परीक्षा इस तिथि में शुरू होता है।

तो यह कन्फर्म है एसएससी एमटीएस और हवलदार का एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 3 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दी जाएगी। कंडीडेट अपने एडमिट कार्ड को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। जिसका पूरा प्रोसेस इस लेख में बताया गया है। एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए 6810 पदों पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जबकि हवलदार के लिए केवल 1211 पद ही जारी हो सके है। दोनों भर्ती का एडमिट कार्ड आयोग एक साथ में जारी करेगा आइये इस भर्ती के बारे और जानते है।

SSC MTS & Havaldar Vacancy Total Form Fill UP 2025

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) और हवलदार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद केवल 5464 पद जारी हुए थे जिसे बढाकर 8021 कर दिया गया है, इसके साथ जितने भी कंडीडेट एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु फॉर्म फील किया था। इनका भी डाटा आयोग ने साझा कर दिया है। दरअसल एसएससी एमटीएस भर्ती और हवलदार भर्ती आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आरटीआई फाइल की गई थी, जिसका जवाब आ चूका है। आरटीआई में प्राप्त आकड़े के अनुसार आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस और हवलदार में कुल प्राप्त आवेदन की संख्या 3617245 बताई जा रही है। हलाकि कैटेगरी वाइज कितने आवेदन प्राप्त हुए है। इसकी कोई भी जानकारी अभी साझा नहीं हुई है।

SSC MTS Last 5 Year Vacancy & Total Form Fill UP

एसएससी एमटीएस द्वारा जारी पिछले पांच वर्षो का डाटा चेक कर सकते है। जिससे आपको यह ज्ञात हो। बीते 5 वर्षो में एसएससी एमटीएस के कितने पद जारी हुए थे। और इन पदों पर कितने आवेदन प्राप्त हुए थे। साथ में कम्पटीशन लेवल क्या है। आइये जानते है।

वर्ष पद  कुल आवेदन  परीक्षा में उपस्थिति कम्पटीशन 
2020 3972 4535071 1572955 1141/सीट
2021 7739 3797357 1617036 490
2022 12523 5453959 2277997 437
2023 1558 2609777 1174399 1675
2024 9583 5744713 2250788 498

How To Download SSC MTS Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करे?

एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करना है आइये जानते है।

जरुरी सुचना – अभी तक एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है। कृपया प्रतीक्षा करे।

FAQ’S SSC MTS Admit Card 2025

Q.1 SSC MTS Admit Card 2025 Release Date

Ans- दिसंबर 2nd सप्ताह।

Q.2 SSC MTS Exam Date 2025

Ans- दिसंबर दूसरे सप्ताह में (संभावित)

Q.3 SSC MTS Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करे ?

Ans- ssc.gov.in से

एडमिट कार्ड लिंक  ssc.gov.in
videscience  Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट  ssc.gov.in

 

Exit mobile version