UP Scholarship Last Date 2024-25: पिछले सत्र का पोर्टल इस दिन दुबारा खुलेगा यहाँ देखें आखिरी तिथि ?

UP Scholarship Last Date 2024-25: यूपी स्कालरशिप 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया दुबारा शुरू किया गया था जिसके आवेदन करने की तिथि 27-31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। और कॉलेज में हार्ड कॉपी सबमिट करने की तिथि 03 नवंबर 2025 निर्धारित की गई थी। लेकिन सर्वर समस्या के वजह से साइट एक दिन भी नहीं सही से चल सकी है।

जिसके वजह से काफी छात्रों ने तो आवेदन ही नहीं कर पाया है। और बाकि छात्रों ने तो आवेदन किया लेकिन उन्हें प्रिंट निकालने में समस्या आ रही थी जिसके वजह से छात्रों का फॉर्म अभी तक सत्यापित और अग्रसारित नहीं किया गया है। यही वजह है छात्र अंतिम तिथि बढ़ाने की गुहार लगा रहे है। जिला समाज कल्याण विभाग के तरफ से अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसके सम्बन्ध में एक बड़ी अपडेट प्राप्त हो रही है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

UP Scholarship Last Date 2024-25

यूपी स्कालरशिप अंतिम तिथि बढ़ने की राह प्रत्येक अभ्यर्थी देख रहे है। लेकिन शासन के तरफ से यूपी स्कालरशिप अंतिम तिथि बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियो का कहना है यूपी स्कालरशिप की साइट सर्वर समस्या की वजह से नहीं चल रहा है, जिसे सही किया जा रहा है। साइट सर्वर सही होने पर अंतिम तिथि को बढ़ा दिया जायेगा।

यूपी स्कॉलशिप अंतिम तिथि बढ़ने के बाद एक बार फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू किया जायेगा। फिर जो भी छात्र आवेदन करने से रह गए है। सभी छात्र अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के मदद से कर सकेंगे। यूपी स्कालरशिप 2024-25 हेतु आवेदन प्रक्रिया कब तक बढ़ाई जाएगी। अभ्यर्थी अपना आवेदन कब से कर सकेंगे। यूपी स्कालरशिप से जुडी अन्य जानकारी भी इस लेख में दी गई है। जिसे सभी छात्रों को अवश्य जानना चाहिए।

UP Scholarship Re-Registration 2024-25-Highlight

Scholarship UP Scholarship 2024-25
Class 11th 12th UG PG All
Registration Date 27 October 2025
Last Date 31 October 2025
Last Increase Status Nill
Year 2024-25
State Uttar Pradesh
Category Scholarship
Official Website scholarship.up.gov.in

UP Scholarship 2024-25 Latest News: ताज़ी अपडेट  

यूपी स्कालरशिप 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू किया गया था। लेकिन सर्वर समस्या के वजह से अभी तक काफी छात्र आवेदन करने से वंचित रह गए है। और जिन छात्रों ने आवेदन तो किया है लेकिन हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा नहीं कर सके है। या फिर कॉलेज के माध्यम से बायोमेट्रिक नहीं किया जा रहा है।

जिसके वजह से छात्रों में काफी असमंजन में है आखिर यूपी स्कालरशिप 2024-25 की आखिरी तिथि को बढ़ाई जाएगी। जिसकी जानकारी निचे दी गई है। जानकारी के लिए बता दे यूपी स्कालरशिप पिछले वर्ष के लिए करेक्शन करने की तिथि भी हालही में समाप्त हो चुकी है। लेकिन अभी तक यह पोर्टल सही से नहीं चला है। और इस प्रकार करेक्शन करने का समय भी समाप्त हो चूका है। लेकिन विभाग इसे सही करने में फिसड्डी रहा है। 

READ ALSO-

 

UP Scholarship Last Date 2024-25 कब तक बढ़ेगी ?

यूपी स्कालरशिप बीते वर्ष के लिए पोर्टल तो खोला गया था लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूरी तरह अधूरी रह गई है। और लाखो छात्र एक बार फिर से आवेदन करने से वंचित रह गए है जिसके वजह से अंतिम तिथि बढ़ाने पर शासन के तरफ से विचार किया जा रहा है। जिसके लिए जिला समाज अधिकारियो के तरफ से 10 दिनों के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाने को प्रस्ताव रखा गया है।

जिसकी नोटिस जारी करके शासन को भेज दिया गया है। लेकिन अभी तक यूपी स्कालरशिप की अंतिम तिथि को नहीं बढ़ाई गई है। लेकिन इसकी अंतिम तिथि को बढ़ने के पुरे चांस अधिकारियो द्वारा बताई जा रही है। जिसकी समय सारिणी विभाग के पोर्टल पर जारी किया जायेगा। जिसके बाद पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरू किया जायेगा।

UP Scholarship Last Date 2024-25
UP Scholarship Last Date 2024-25

UP Scholarship 2024-25 छात्रवृत्ति कब आएगी ?

यूपी स्कालरशिप गत वर्ष के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू किया गया था। जिसके लिए लाखो अभ्यर्थी आवेदन कर चुके है। और सफलतापूर्वक हार्ड कॉपी अपने कॉलेज में जमा करके सत्यापित और अग्रसारित करा  चुके है। ऐसे सभी आवेदन का फॉर्म इसी माह में वेरीफाई किया जायेगा। इसके बाद यूपी स्कालरशिप की राशि 28 नवंबर 2025 से सभी पात्र छात्रों के खाते में भेजी जाएगी। जिसकी तिथि विभाग द्वारा दिए गए नई समय सारिणी में दी गयी है।

यूपी स्कालरशिप का पेमेंट ऐसे छात्रों के खाते में भेजी जाती है। जिनका फॉर्म वेरीफाई होता है। वेरीफाई पाए जाने के बाद इस प्रकार के छात्रों के खाते में स्कालरशिप की धनराशि 28 नवंबर 2025 से भेजी जाएगी। जिसकी जाँच पीएफएमएस के माध्यम से कर सकेंगे।

UP Scholarship Status 2024-25

यूपी स्कालरशिप फॉर्म भरने के बाद जिन छात्रों का डाटा सब कुछ सही है। ऐसे छात्रों के आवेदन फॉर्म को जिला समाज कल्याण के तरफ वेरीफाई किया जायेगा। आवेदन में त्रुटि पाए जाने वाले आवेदन फॉर्म को जिला समाज कल्याण विभाग के तरफ से रिजेक्ट कर दिया जायेगा। या फिर आवेदन फॉर्म में जिस प्रकार की समस्या होगी उसका कारण आपके ऑफिसियल स्टेटस में जारी कर दिया जायेगा। जिसका सुधार करेक्शन के समय कर सकेंगे। यूपी स्कालरशिप 2024-25 स्टेटस चेक करने के बारे में निचे पढ़े।

How To Check UP Scholarship 2024-25( कैसे चेक करे)

यूपी स्कालरशिप स्टेटस चेक करने के बारे में निचे समझे

  • यूपी स्कालरशिप स्टेटस देखने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करे।
  • यहाँ 2024-25 लिंक पर लॉगिन डिटेल में फ्रेश/रिन्यूअल चयन करे।
  • पोस्टमैट्रिक इंटर स्टूडेंट पर क्लिक करे।
  • आवेदन संख्या मोबाइल नंबर पासवर्ड कैप्चा भरे। और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  •  लॉगिन होने के बाद चेक स्टेटस पर क्लिक करे।
  • स्टेटस आ जायेगा जिसे चेक कर सकते है।

FAQ’S UP Scholarship Last Date 2024-25

Q.1 यूपी स्कालरशिप 2024-25 अंतिम तिथि क्या है।

Ans- अंतिम तिथि 2731 अक्टूबर समाप्त हो चुकी है। जिसे जल्द बढ़ाया जा सकता है।

Q.2 UP Scholarship स्टेटस कैसे चेक करे।

यूपी स्कालरशिप स्टेटस चेक करने के लिए scholarship.up.gov.in पर आये।

महत्वपूर्ण लिंक 
यूपी स्कालरशिप फ्रेश स्टेटस(Postmatric Other Than Inter Student) Click Here
यूपी स्कालरशिप स्टेटस रिन्यूअल(Postmatric Other Than Inter Student) Click Here
यूपी स्कालरशिप पेमेंट स्टेटस  Click Here
Videscience Click Here
Official website  Click Here

 

Leave a Comment

🚀 New Launched