UGC NET Notification 2025: इस दिन जारी होगा यूजीसी नेट नोटिफिकेशन,यहाँ देखें पात्रता व सम्पूर्ण डिटेल

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) नोटिफिकेशन 2025 जारी होने जा रहा है। जो भी कंडीडेट यूजीसी नेट नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे, जल्द ही अपना आवेदन कर सकेंगे और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2025 का हिस्सा बन सकेंगे। यूजीसी नेट जून 2025 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद फाइनल रिजल्ट यूजीसी के तरफ से रिलीज़ कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद अब छात्र दिसंबर 2025 नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे है। जिसे अगले महीने में जारी किया जा सकता है। इसके बाद एनटीए के तरफ आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया जायेगा। यूजीसी नेट नोटिफिकेशन वर्ष में दो बार जारी किया जाता है। वर्ष 2024 दिसंबर नोटिफकेशन का रिजल्ट वर्ष 2025 फरवरी महीने में जारी किया गया था।

UGC NET Notification 2025

यूजीसी नेट दिसंबर नोटिफिकेशन एनटीए के तरफ से जल्द रिलीज़ किया जायेगा, नोटिफकेशन जारी होने के बाद कंडीडेट एनटीए की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे, हालही में यूजीसी नेट जून 2025 नोटिफिकेशन संपन्न होने के हुआ है। जून 2025 का नोटिफिकेशन अप्रैल महीने में जारी किया गया था, और इसके लिए आवेदन 16 अप्रैल से 07 मई तक लिया गया था। आवेदन करने बाद एनटीए द्वारा यूजीसी नेट जून 2025 का परीक्षा 25 जून से 29 जून के बीच में आयोजित की गई थी, एनटीए ने आंसर के जारी करने के साथ साथ जून परीक्षा का रिजल्ट भी डिक्लेअर कर दिया है। अब एनटीए दिसंबर नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में लगा है।

UGC NET December Notification 2025-Overview

आर्टिकल नाम UGC NET Notification 2025
कंडक्ट बॉडी राष्ट्रीय परिक्षण एजेंसी (NTA)
एग्जाम नाम राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UCG NET)
नोटिफिकेशन दिसंबर 2025
नोटिफिकेशन डेट सितम्बर 2025 (Expected)
रजिस्ट्रेशन डेट अक्टूबर 2025 (Expected)
केटेगरी एग्जाम
वेबसाइट ugc.net.ac.in

READ ALSO-

UGC NET Notification 2025
UGC NET Notification 2025

UGC NET December Notification 2025 Kab Aayega- (Expected Date)

यूजीसी नेट जून 2025 प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब सभी कंडीडेट दिसंबर नोटिफिकेशन 2025 का इंतजार कर रहे है। हालांकि नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) के तरफ से दिसंबर नोटिफिकेशन जारी करने की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन मिडिया रिपोर्ट के अनुसार यूजीसी नेट दिसंबर नोटिफिकेशन 2025 सितम्बर महीने के आखिरी सप्ताह तक रिलीज़ किया जा सकता है। कंडीडेट यूजीसी नेट की ऑफिसियल वेबसाइट पर नजर बनाये रखे। यूजीसी नेट दिसंबर नोटिफिकेशन ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जायेगा।

UGC NET December Registration Date 2025 

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर महीने में शुरू होने की प्रबल सम्भावना है, एनटीए के तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने के तुरंत बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू हो जायेगा, जैसा की पहले ही बताया गया है यूजीसी नेट का नोटिफिकेशन सितम्बर महीने के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है तो इस प्रकार अक्टूबर महीने में यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू हो जायेगा। जो पुरे 1 महीने तक चलेगा, इस बीच कंडीडेट अपने फॉर्म का करेक्शन भी कर सकेंगे, एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद दिसंबर महीने में सीबीटी मोड में यूजीसी नेट परीक्षा शुरू हो सकता है। फिलाल के लिए कंडीडेट को नोटिफिकेशन जारी होने की प्रतीक्षा करना चाहिए।

UGC NET June 2025 Register Condidate Data

यूजीसी नेट जून 2025 एग्जाम हालही में समाप्त हुआ है, जिसका ऑफिसियल रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। कंडीडेट यूजीसी नेट जून 2025 के डाटा से समझ सकते है इस बार कितने कंडीडेट ने आवेदन किया था और कितने परीक्षा में शामिल हुए थे।

जेंडर  रजिस्टर कंडीडेट  परीक्षा में शामिल कंडीडेट 
फीमेल 590837 446849
मेल 428853 305122
थर्ड जेंडर 61 36
टोटल कंडीडेट 1019751 752007

Qualify Condidate For UGC Net June 2025

कोर्स  टोटल क्वालीफाई कंडीडेट 
जेआरएफ़ & असिस्टेंट प्रोफेसर 5259
असिस्टेंट प्रोफेसर & पीएचडी 54885
केवल पीएचडी 128179

UGC NET Eligibility 2025 क्या है ?

  • कंडीडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट क्वालीफाई होना जरुरी है।
  • सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट को कम से कम 55% के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • ओबीसी/एससी/एसटी पीडब्लूडी कैटेगरी के कंडीडेट को कम से कम 50% के साथ मास्टर डिग्री होनी जरुरी है।
  • यूजीसी नेट के लिए आवेदन किसी भी उम्र के व्यक्ति कर सकते है।

UGC NET Application Fees 2025 (आवेदन शुल्क)

यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए केटेगरी वाइज शुल्क एनटीए के तरफ से निर्धारित किया गया है।

केटेगरी  Application fees
GEN/UR 1150
GEN-EWS 600
OBC 600
SC 325
ST 325
PDW 325
Third Gender 325

UGC NET December Registration Process 2025 (आवेदन प्रोसेस)

  • Step.1 सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट`ugcnetjun2025.ntaonline.in पर आना होगा।
  • Step.2 यहाँ न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • Step.3 टर्म कंडीशन को ध्यान पूर्वक पढ़े। प्रोसेस पर क्लिक करे।
  • Step.4 कंडीडेट का आधार नंबर भरे और जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करे।
  • Step.5 रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे फील करे।
  • Step.6 कंडीडेट का नाम, माता,पिता नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, ईमेल, जेंडर, आदि डिटेल भरे।
  • Step.7 प्रेजेंट और परमानेंट अड्रेस भरे,
  • Step.8 पासवर्ड क्रिएट करे, कैप्चा भरके, सबमिट पर क्लिक करे।
  • Step.9 भरी गई डिटेल सही होने पर सबमिट & ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी को फील करे और सबमिट बटन पर क्लिक करदें।
  • इस प्रकार रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायेगा, कंडीडेट के ईमेल पर एप्लीकेशन नंबर पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।

Login-

  • लॉगिन पेज पर दुबारा आये एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ़ बर्थ फील करके कैप्चा भरे और लॉगिन हो जाये,
  • Step.10 लॉगिन होने के बाद सबसे पहले मोबाइल नंबर को ओटीपी से वेरीफाई करले।
  • Step.11 लॉगिन पेज में ही एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करे। पर्सनल डिटेल, क्वालिफिकेशन, अडिशनल डिटेल, एग्जाम सेण्टर डिटेल को सही सही भरे
  • Step.12 डॉक्यूमेंट अपलोड करे, इसके बाद केटेगरी अनुसार पेमेंट पूरा करे,
  • Step.13 अंत में फाइनल सबमिट करदे।
  • इस प्रकार कंडीडेट यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे।

UGC NET Notification 2025 FAQ’S

Q.1 यूजीसी नेट दिसंबर नोटिफिकेशन कब आएगा ?

Ans- यूजीसी नेट दिसंबर नोटिफिकेशन सितम्बर में जारी हो सकता है।

Q.2 यूजीसी नेट दिसंबर आवेदन कैसे करे?

Ans- यूजीसी नेट दिसंबर आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ugcnetjun2025.ntaonline.in पर आना होगा

आवेदन लिंक  University Grants Commission (UGC)-NET | India
videscience Click Here
वेबसाइट  ugcnet.nta.ac.in

Leave a Comment